सोनीपत: भाजपा के षड़यंत्र में मत फंसना कांग्रेस को जिताना:दीपेंद्र हुड्डा
सोनीपत, 29 सितंबर (हि.स.)। गन्नौर विधानसभा क्षेत्र के राजपुर गांव में कांग्रेस सांसद
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा के षड़यंत्र में मत फंसना कांग्रेस को जिताना है। वे
रविवार को कांग्रेस के उम्मीदवार एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के समर्थन
में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। ग्रामीणों ने सांसद दीपेंद्र हुउ्डा और कुलदीप शर्मा
का भव्य स्वागत किया।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र कादियान
पर भाजपा के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कादियान का निर्दलीय रूप
केवल एक छलावा है, जिससे जनता को भ्रमित किया जा रहा है। जनता के साथ धोखा हो रहा है,
उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा ने गन्नौर क्षेत्र में वोट काटने के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों
का सहारा लिया है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस जाल में न फंसें और कांग्रेस
के प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को विजयी बनाएं। दीपेंद्र हुड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रैली
का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 18 बार भूपेंद्र हुड्डा का नाम लिया, लेकिन
उनके द्वारा किए गए कार्यों का कोई उल्लेख नहीं किया। प्रधानमंत्री रैली में काम गिनाने
के बजाय सिर्फ हुड्डा साहब का नाम लेते रहे।
जनसभा के दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर कुलदीप शर्मा
गन्नौर से जीतते हैं और भूपेंद्र हुड्डा मुख्यमंत्री बनते हैं, तो हरियाणा में एक डबल
इंजन की सरकार बनेगी। इस सरकार में राज्य का विकास तेज गति से होगा। गन्नौर से कांग्रेस उममीदवार कुलदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस
सरकार के दौरान गन्नौर क्षेत्र के सभी गांवों का विकास हुआ, लेकिन 2014 के बाद भाजपा
सरकार में इस क्षेत्र की अनदेखी हुई। जनसंपर्क कार्यक्रम के अंत में दीपेंद्र हुड्डा
और कुलदीप शर्मा दोनों ने जनता से अपील की कि वे अपने वोट से कांग्रेस को सशक्त करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना