जींद का सुमित कृषि विज्ञान में आस्ट्रेलिया में करेगा पीएचडी
जींद, 18 अप्रैल (हि.स.)। गांव चांदपुर (चुहड़पुर) निवासी सुमित आस्ट्रेलिया के एडिलेड विश्वविद्यालय में कृषि विज्ञान में पीएचडी करेगा। इसके लिए भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से दो करोड़ रूपये से अधिक की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृति हासिल की है।
जिला जींद के चांदपुर (चुहड़पुर)निवासी सुमित ने गुरुवार को बताया कि वह चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार से एमएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद करीब दो वर्ष से वहीं से कृषि विज्ञान में पीएचडी कर रहा था। इस दौरान उसका चयन आस्ट्रेलिया के एडिलेड विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए हो गया। जिससे उसको भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृति के तहत दो करोड़ रूपये से अधिक की राशि मिलेगी। जिसमें टयूशन फीस, चिकित्सा बीमा, रखरखाव भत्ता, वीजा शुल्क फीस, चार साल के शोध कार्य के लिए वार्षिक आकस्मिकता भत्ता शामिल है। गांव के सरपंच राजेश नरवाल ने बताया कि एक साधारण व मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले सुमित की उपलब्धि उनके गांव तथा परिवार के लिए गर्व का स्रौत है। सुमित के समर्पण और शैक्षणिक कौशल से उन्हें एक विश्व स्तरीय संस्थान में शोध का अवसर मिला है। सुमित ने बताया कि यह छात्रवृति प्राप्त करना उसके तथा परिवार के लिए एक सपने का सच होने जैसा है। मुझे अपने माता-पिता के प्रोत्साहन के फलस्वरूप उन्हें आगे बढने की पे्ररणा मिलती रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र