जींद: देशी घी की फैक्टरी पर सीएम फ्लाइंग ने लिए सेंपल
जींद, 22 नवंबर (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग तथा खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को गांव बराह खुर्द में देशी घी से सेंपल लिए हैं। फैक्टरी संचालक के पास लाइसेंस पाया गया जोकि सही था। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने फैक्टरी से घी के सेंपल भर कर लैबारेट्री भेज दिए हैं। आगामी कार्रवाई खाद्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गांव बराह खुर्द में देशी घी का फैक्टरी चली रही है। सूचना के आधार पर सब-इंस्पेक्टर पवन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें सीएम फ्लाइंग के खुशीराम तथा नरेश शामिल हुए। जबकि जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. गौरव भी स्टाफ के साथ शामिल हुए। टीम ने फैक्टरी में दस्तक दी तो वहां पर नेक्सस देशी घी पैक तथा खुला घी था। जिसकी मात्रा 180 लीटर पाई गई। घी आधा लीटर, एक लीटर, तथा टीन में पैक था। लाइसेंस मांगे जाने पर संचालक ने प्रस्तुत कर दिया, जो कि वैध पाया गया। खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी ने पैक घी से चार सैंपल भरे। जिन्हें जांच के लैबोरेट्री भेज दिया गया। आगामी कार्रवाई सेंपल रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव