हिसार:भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण वर्ष के उपलक्ष्य में छात्रों को दिखाई डाक्यूमेंट्री

 


हिसार, 19 अक्टूबर (हि.स.)। भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण वर्ष के उपलक्ष्य में जैन समाज के तत्वाधान में दीपावली तक विभिन्न स्थानों पर अनेक कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया गया है। इसी कड़ी में शनिवार को नागोरी गेट स्थित जैन गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महावीर के जीवन पर आधारित 40 मिनट की डॉक्यूमेंट्री दिखाकर की गई।

स्कूल की प्रिंसीपल हेमा चावला, सैंकड़ों छात्रों, स्कूल के समस्त स्टॉफ के अलावा जैन समाज के अनेक गणमान्य लोगों ने डाक्यूमेंट्री का अवलोकन किया। आने वाले समय में भी विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम किये जाएंगे। इस अवसर पर जैन समाज के भरतराम जैन, सुशील जैन मुनि, संजीव जैन सीए, आलोक जैन, नवीन जैन, दीपक जैन, विशेष जैन, दिनकर जैन आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर