हिसार : पुठ्ठी में पीएचसी पर सीएम फ्लाइंग का छापा, चिकित्सक व कर्मचारी मिले नदारद
गर्भवती को भी नहीं दिया जा रहा था उपचार, रिपोर्ट उपर भेजी
हिसार, 9 मई (हि.स.)। जिले के गांव पुट्ठी समैण स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर में गुरुवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने छापा मारा। इस दौरान चिकित्सक व अन्य कर्मचारी नदारद पाए गए। टीम ने यह भी देखा कि अस्पताल में आई गर्भवती को भी उपचार नहीं दिया जा रहा था। टीम ने रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है।
जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग की टीम ने गुरुवार सुबह ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार ओमवीर सिंह के साथ पुट्ठी गांव की पीएचसी में छापा मारा। टीम में सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार व उप निरीक्षक बजरंग सिंह शामिल रहे। छापे के दौरान पीएचसी में तैनात चिकित्सक सहित कई कर्मचारी गैर हाजिर मिले। सीएम फ्लाइंग की टीम ने गैर हाजिर व देर से पहुंचने वाले चिकित्सक व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिर्पोट बना कर उच्च अधिकारियों को भेजी है।
सीएम फ्लाइंग टीम ने पीएचसी सेंटर पहुंचकर सबसे पहले हाजिरी रजिस्टर को कब्जे में लेकर हाजिरी चैक की। इस दौरान पाया गया कि पीएचसी में केवल एमपीएचडब्ल्यू शंभूराम हाजिर मिला जबकि पीएचसी पर तैनात डॉक्टर अंकित कुमार व एमपीएचडब्ल्यू अनिल गैर हाजिर मिले। पीएचसी पर सीएम फ्लाइंग के छापे की सूचना के बाद एएनएम अंजू व सिलोचना 9:23 पर तथा स्टाफ नर्स अंजू 9:40 पर पीएचसी में पहुंची। सीएम फ्लाइंग के छापे के दौरान मोहला गांव की एक गर्भवती महिला पीएचसी के अंदर पाई गई जबकि गर्भवती का इलाज करने के लिए कोई भी डॉक्टर स्टाफ नर्स पीएचसी के अंदर उपलब्ध नहीं था।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार ओमवीर सिंह, सीएम फ्लाइंग टीम सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार व उप निरीक्षक बजरंग सिंह ने बताया कि उन्हें पिछले कई दिनों से पुठ्ठी समैण पीएचसी पर डाक्टरों के लेट आने तथा ग्रामीणों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं होने की शिकायतें मिल रही थी। शिकायत के आधार पर पीएचसी का निरीक्षण किया तो सिर्फ एक एमपीएचडब्ल्यू मौजूद मिला। पीएचसी में चिकित्सक या अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित नहीं थे।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सामने आया कि यहां तैनात एमपीएचडब्ल्यू अनिल कुमार कभी भी बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं लगता है और ना ही वह कभी समय पर पीएचसी आता है। सीएम फ्लाइंग टीम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पीएचसी में मिली खामियों तथा गैर हाजिर मिले स्टाफ की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव