सोनीपत: दिन-रात उठान व अनलोडिंग का काम करें: उपायुक्त डा. मनोज कुमार

 


सोनीपत, 21 अप्रैल (हि.स.)। मंडियों में फसल उठान को गति देने के लिए रविवार को उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने खरीद एजेंसियों के गोदामों का निरीक्षण किया। सोनीपत-माहरा व गोहाना स्थित गोदामों की जांच करते हुए गेहूं के कट्टों को उतारने के लिए प्वाईंट बढ़ाने के दिए निर्देश तो वहीं लेकर की संख्या बढाकर लिफ्टिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

उपायुक्त ने कहा कि सभी गोदामों में उपलब्ध क्षमता का उपयोग करते हुए लेबर बढ़ाकर उठान कार्य को दें गति अनाज मंडियों व फसल खरीद केंद्रों में फसल उठान को गति देने के के लिए रविवार को सभी खरीद एजेंसियों के गोदामों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि उपलब्ध क्षमता का पूर्ण उपयोग करते हुए लेबर को बढ़ाकर उठान कार्य को गति दी जाए। इसके लिए उन्होंने गोदामों में अनलोडिंग प्वाईंट्स को भी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने हरियाणा वेयरहाऊस, हैफेड, डीएफएससी तथा एफसीआई के गोदामों की जांच की, रोहतक रोड पर कालुपुर चुंगी के निकट एचडब्ल्यूसी के गोदाम से जांच कार्य आरंभी किया था।

माहरा स्थित गोदाम में पहुंचे, जहां गन्नौर, कासंडा तथा पुरखास से गेहूं आता है। ट्रांसपोर्टर, आढ़तियों तथा गोदाम संचालकों से बातचीत की इसके बाद दिन-रात उठान व अनलोडिंग का काम करें, ताकि मंडियां जल्द खाली हों। गोहाना के एसडीएम विवेक आर्य, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक विंशल सहरावत, हैफेड के डीएम उमाकांत, मार्केट कमेटी गोहाना के सचिव जितेंद्र कुमार तथा गन्नौर के दीपक आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव