फतेहाबाद: अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन के दिन देश भर में मनाया जाएगा दिवाली जैसा उत्सव: बजरंग दल
फतेहाबाद, 10 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के शहर रतिया के राम आश्रम मंदिर में अयोध्या में होने जा रहे भव्य दिव्य राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर बजरंग दल के नेतृत्व में रविवार को बैठक हुई। बैठक में शहर के सभी धार्मिक, सामाजिक संगठनों व सभी मंदिर कमेटियों ने भाग लिया। बैठक में प्रताप सिंह प्रांत कार्यवाह आरएसएस मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे।
उन्होंने आए हुए लोगो को 1990 व 1992 में हुई कारसेवा से लेकर मंदिर बनने तक के संघर्ष की सारी जानकारी दी। उन्होंने अपने भाषण में मंदिर परिसर के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मंदिर गर्भ गृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम सामाजिक समरसता के प्रतीक है। भव्य मंदिर में भगवान वाल्मीकि जी का मंदिर वही भगवान श्रीराम जी के मित्र रहे निषाद राज जी का मंदिर, माता शबरी जी का मंदिर का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है। प्रांत कार्यवाह ने बताया कि1 जनवरी से 15 जनवरी तक रतिया नगर के हर घर में अयोध्या से आए अक्षत यानि पीले चावल राम मंदिर उद्धघाटन निमंत्रण दिया जाएगा और समाज के सभी लोग उस दिन अपने नजदीक के मंदिरों में प्रभु श्री राम जी आगे उन अक्षत को अर्पण करेंगे। इस अभियान में शहर के सभी धार्मिक, सामाजिक संगठन व मन्दिर कमेटियों के सहयोग की अपेक्षा रहेगी।
उन्होंने कहा कि 492 साल से हिंदू समाज रामजन्म भूमि के लिए संघर्ष कर रहा था, हमारा परम सौभाग्य है कि हम श्री राम जी के मन्दिर के साक्षी बनने जा रहे है। इस मौके पर चेयरमैन रविंद्र बलियाला, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, विजय चुघ, विज्ञान बाघला, लवकेश मित्तल, मक्खन सिंगला, रामलीला कमेटी के प्रधान राजेश सेतिया, जोगिंद्र नंदा, पार्षद गौरव शर्मा, हरमेश शर्मा, अशोक खटीक, हिमांशु शास्त्री, हरीश जोशी, सोमनाथ गर्ग, सोनू ग्रोवर, कारसेवक विद्यासागर बाघला, सुखविंद्र गोयल, विकास ग्रोवर, संजू जांगड़ा, नितिन जैन, पुजारा लाल व शहर के प्रबुद्धजनों ने इस बैठक में भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव