जींद: प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर: अर्जुन चौटाला
जींद, 6 फ़रवरी (हि.स.)। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में आईएसओ के जिला प्रभारी एडवोकेट शैलेश मालिक की अध्यक्षता में मंगलवार जिला स्तरीय छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि आईएसओ के राष्ट्रीय प्रभारी अर्जुन चौटाला ने शिरकत की।
उन्होंने 15 फरवरी को हिसार में हो रहे प्रदेश स्तरीय छात्र सम्मेलन के लिए निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार व बेरोजगारी चरम सीमा पर है। हम सभी को साथ मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की सख्त आवश्यकता है। चंडीगढ़ में मेयर के चुनाव से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है। प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर प्रथम वर्ष में एक लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
एडवोकेट शैलेश मलिक ने कहा कि बीजेपी का नारा था-मेक इन इंडिया लेकिन सरकार की गलत नीतियों के कारण हजारों युवा बेरोजगारी से तंग होकर अपने पूर्वजों की जमीन बेच कर मजबूरी में विदेश जा रहे हैं। जींद जिले में जज के घर पर चोरी होना इस बात का सबूत है कि सुरक्षा करने वाले भी सुरक्षित नहीं हैं। हम सब को मिल कर सरकार की तानाशाही नीतियों का विरोध करना चाहिए। इस मौके पर नितिन, रिंकू, रमन व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विजेंद्र/संजीव