हिसार: नागरिकों को पारदर्शी शासन देने के प्रति सरकार वचनबद्ध: डॉ. कमल गुप्ता

 


सुशासन दिवस पर लघु सचिवालय परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

हिसार, 25 दिसंबर (हि.स.)। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा है कि राज्य सरकार ने प्रदेश में नागरिकों को बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था उपलब्ध करवाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सरकार ने अंत्योदय की भावना से कार्य करते हुए गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को भी प्रभावशाली ढंग से लागू किया है। वे सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जन सहायक ऐप, ग्रुप-डी कामन कैडर के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर पोर्टल, सीएम पैक्स योजना पोर्टल का लोकार्पण तथा वर्ष 2024 के कैलेंडर का अनावरण किया गया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस पर उन्हें याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मोत्सव को प्रत्येक वर्ष सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। राज्य सरकार द्वारा विभागीय वेबसाइटों, पोर्टल व आनलाइन सेवा सुविधाओं के माध्यम से अंतिम पायदान के व्यक्ति को सभी प्रकार की प्रशासनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई है।

डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी सुशासन दिवस के अवसर पर संकल्प लें कि वे पूरी तत्परता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। इसके उपरांत उन्होंने सुशासन दिवस के अवसर पर अंतोदय उत्थान योजना, चिकित्सा विभाग तथा पुलिस विभाग को उनकी सेवाओं के सम्मानित किया एवं लगभग 50 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन एवं अन्य डिजिटल उपकरण वितरित किए ताकि वो ऑनलाइन माध्यम से अपने विभाग की सेवाओं के कार्यों को पूर्ण कर पाए।

अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने कहा कि सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए शुरू की गई योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ पात्र परिवारों को मुहैया करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध करवाने के लिए और अधिक बेहतर ढंग से कार्य करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव