हिसार: पारंपरिक हवन यज्ञ के साथ दो दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव शुरू

 




कार्यक्रम में बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

हिसार, 22 दिसंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को पुराना राजकीय महाविद्यालय परिसर में पारंपरिक हवन यज्ञ के साथ दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महोत्सव में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त नीरज व अन्य अधिकारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन किया।

डिप्टी स्पीकर ने कहा कि गीता एक ऐसा ग्रंथ है जो मानव को जीवन जीना सिखाता है। यह व्यक्ति को पुरुषार्थ की ओर अग्रसर करता है तथा थके हुए व्यक्ति को साहस प्रदान करता है। पूरा विश्व आज गीता के महत्व को स्वीकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि गीता किसी धर्म या संप्रदाय से नहीं अपितु समस्त मानव समुदाय से संबंधित है और हमें कर्म का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा श्रीमद्भागवत गीता का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार एवं प्रसार करने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। गीता विश्व का एकमात्र ग्रंथ है, जिसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। गीता ग्रंथ के माध्यम से हमें पता चलता है कि मानव को कर्म पर ध्यान देना चाहिए और फल की चिंता नहीं करनी चाहिए। डिप्टी स्पीकर ने समारोह में उपस्थित युवाओं को नशें से दूर रहने तथा सोशल मीडिया की लत से बचने का आह्वान किया।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं गीता जयंती महोत्सव के नोडल अधिकारी नीरज ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गीता जयंती समारोह के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं। आज हर व्यक्ति जीवन में अनेक प्रकार की परेशानियों से जूझ रहा है। यदि हम गीता ग्रंथ का अध्ययन करें तो हमें जीवन की तमाम समस्याओं का समाधान इसके माध्यम से प्राप्त हो सकता है। हर व्यक्ति के लिए जीवन में गीता का ज्ञान प्राप्त करना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर, नगराधीश राजेश खोथ, चेयरमैन अजय गावड़, डीआईपीआरओ सुरेंद्र सिंह, स्वदेशी जागरण मंच से संजीव, सीएमओ डॉ रत्ना भारती, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, रैडक्रॉस सचिव रविंद्र लोहान, अरुण दत्त शर्मा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, संगठनों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव