फतेहाबाद: खट्टर सरकार की रोजगार नीति की पोल खोलेंगे आप कार्यकर्ता: दर्शन लाल हांसू
आम आदमी पार्टी का जिलास्तरीय प्रदर्शन 9 को, मुख्य चौक पर खड़े होकर कार्यकर्ता उठाएं रोजगार की आवाज
फतेहाबाद, 8 फरवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी शुक्रवार को फतेहाबाद में भाजपा सरकार के खिलाफ जिला स्तरीय प्रदर्शन करेगी। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिले में मुख्य चौकों पर खड़े होकर युवाओं के रोजगार की आवाज उठाएंगे और खट्टर सरकार की रोजगार नीति की पोल खोलेंगे। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नौजवानों के रोजगार के लिए पुलिस की लाठियों से नहीं डरेंगे और जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। यह जानकारी आम आदमी पार्टी के जिला सचिव दर्शन लाल हांसू ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में दी।
आप नेता दर्शन लाल हांसू ने कहा कि भाजपा सरकार में आज प्रदेश का हर युवा सडक़ों पर है और बेरोजगारी के कारण त्रस्त है। बेरोजगारी के कारण युवा नशे और डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। स्थिति इतनी भयावह है कि हर घर में मां बाप भी परेशान है क्योंकि उनके घर का चिराग बेरोजगारी के कारण नशे, अपराध की तरफ चल पड़ा है और आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगा है। रोजगार न मिलने से युवा अवैध तरीके से विदेश को पलायन करने को मजबूर है, जहां पर युवा अपनी जान तक गंवा रहे हैं।
आप नेता लक्ष्य गर्ग ने कहा कि जब सरकार नौकरियां नहीं दे पा रही है तो खट्टर सरकार 10 हजार पढ़े लिखे युवाओं को मजदूर बनाकर इजरायल भेज रही है। उस युद्धग्रस्त क्षेत्र में भेज रही है जहां से सभी देश अपने नागरिकों को निकाल रहे हैं, परंतु सीएम खट्टर हरियाणा के चिरागों को मौत के मुंह में झोंकना चाहते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव