फतेहाबाद : जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों को दौरा

 


फतेहाबाद, 25 मई (हि.स.)। जिले में लोकसभा आम चुनाव 2024 की प्रक्रिया कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच सुबह 7 बजे शुरू हुई। जिले के सभी 688 बूथों पर सबसे पहले मोक पोल की प्रक्रिया संपन्न करवाई गई, जिसके बाद सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरु हो गई है। जिले में 7 लाख 15 हजार 760 वोटर्स हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक पाठशाला ठाकर बस्ती के बूथ नंबर 37, राजकीय कन्या हाई स्कूल बड़ोपल के बूथ नंबर 149, भट्टू कलां के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बूथ नंबर 127, रतिया विधानसभा क्षेत्र के मदर इंडिया कॉन्वेंट स्कूल के बूथ नंबर 72 तथा गांव भिरड़ाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र सहित अन्य मतदान केंद्रों को दौरा किया और मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन