जींद में चार जेबीटी अध्यापक निलंबित
जींद, 6 फ़रवरी (हि.स.)। राजकीय प्राइमरी स्कूल छात्तर के चार अध्यापकों को आपसी खींचतान और बच्चों की पढाई प्रभावित होने शिकायत मिलने के चलते जिला शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी द्वारा सस्पेंड किया गया है। इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई थी। खंड शिक्षा अधिकारी ने पुष्पा मोर ने अपनी जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी थी।
इसी रिपोर्ट के आधार पर डीईओ ने चारों शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इस दौरान निलंबित किए गए चारों अध्यापकों के मुख्यालय भी दिए गए हैं। गांव छात्तर के ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिकायत दी थी कि स्कूल के जेबीटी अध्यापक लाभ सिंह, जितेंद्र, मनजीत, संदीप सिंह बच्चों को पढाने की बजाए राजनीति करते हैं और अक्सर झगड़ते हैं। जिस पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में तुरंत प्रभाव से संज्ञान लिया और मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पा मोर को दी गई।
उन्होंने अपनी जांच जिला शिक्षा अधिकारी विजयलक्ष्मी को सौंप दी। जिला शिक्षा अधिकारी विजयलक्ष्मी ने बताया कि छात्तर गांव के प्राइमरी स्कूल के चार जेबीटी अध्यापकों की आपसी खींचतान की शिकायत मिली थी। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसे लेकर बीईओ को जांच के लिए कहा गया था। बीईओ द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर चारों अध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/विजेंद्र