सोनीपत: जिला पार्षद काले कपडे़ पहन कर जताएंगे विरोध

 


-72 दिन से 100-100 गज के प्लॉटों पर कब्जा दिलाने की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है

-शासन प्रशासन लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं

सोनीपत, 15 जनवरी (हि.स.)। जन प्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं होने के विरोध में जिला पार्षद संजय बडवासनिया काले कपड़े पहल कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। गांव जुंआ के बीपीएल परिवारों की ओर से लघु सचिवालय परिसर में 72 दिन से 100-100 गज के प्लॉटों पर कब्जा दिलाने की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है। सरकार व प्रशासन की ओर से उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिए जाने के चलते सोमवार को ग्रामीणों ने एकत्रित होकर नारेबाजी की।

जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने कहा कि प्रशासन जरूरतमंद परिवारों की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा। 100-100 गज के प्लाॅटों पर कब्जा दिलाने के लिए अधिकारी गंभीरता से कार्य नहीं कर रहे। पांच दिन के कार्य में करीब ढाई महीने लगा दिए। ग्रामीण सांसद से लेकर विधायक तक अपनी गुहार लगा चुके हैं। सुनवाई न होने के चलते ग्रामीण कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठने के लिए मजबूर हैं। जिला पार्षद ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह जिला परिषद की आगामी बैठक में काले कपड़े पहनकर प्रशासन का विरोध करेंगे। अधिकारी अपनी मनमानी करते हुए जनसमस्याओं का समाधान नहीं कर रहे। इस दौरान भोला, रमेश, प्रदीप, संदीप, राजबीर समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव