हिसार: एडवोकेट योगेश सिहाग लीगल सैल के जिला चेयरमैन नियुक्त
हिसार, 1 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट योगेश सिहाग को पार्टी के लीगल सैल का जिला चेयरमैन नियुक्त किया गया है। पार्टी के लीगल सैल के प्रदेश चेयरमैन केसी भाटिया ने उनको यह नियुक्ति प्रदान की है।
एडवोकेट योगेश सिहाग ने बताया कि लीगल सैल के राज्य चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल व उनकी कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होन के बाद कांग्रेस लीगल सैल की प्रदेश कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया है, जिसमें एडवोकेट केसी भाटिया को राज्य चेयरमैन नियुक्त किया गया है। लीगल सैल का राज्य चेयरमैन नियुक्त होने के बाद एडवोकेट केसी भाटिया ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष उदयभान से विचार विमर्श कर 31 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया है तथा 16 जिलों के चेयरमैन नियुक्त किए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव