कैथल: फानों में आग लगने वाले किसानों पर नजर रखने के लिए कमेटियां गठित

 


डीसी बोले,लापरवाही बताने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

कैथल, 28 अक्तूबर (हि.स.)। डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि ग्राम, खंड व जिला स्तरीय गठित कमेटियां अलर्ट होकर फानों में आग लगाने वाले किसानों पर पूरी निगरानी रखें। यदि कोई किसान धान की फसल कटाई के बाद बचे हुए अवशेषों में आग लगाते हुए पाया जाता है तो तुरंत उस पर कार्रवाई अमल में लाई जाए। अधिकारी व कर्मचारी व कमेटी के सदस्य इस कार्य में कोई भी लापरवाही न बरतें।

डीसी प्रशांत पंवार गुहला खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के हॉल में अधिकारियों, कर्मचारियों व गठित कमेटी के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। डीसी ने कहा कि सभी कमेटियां अपने-अपने क्षेत्रों में दौरा करते रहे। किसानों को यह भी समझाया जाए कि अवशेषों में आग लगाने से पर्यावरण तो प्रदूषित होता ही है, साथ में भूमि की उर्वरा शक्ति भी कमजोर होती है। इसलिए आग लगाने की घटनाओं को पूर्णत: बंद करना होगा और यह जिम्मेदारी हम सबकी है। हरियाणा सरकार द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के अंतर्गत कृषि यंत्रों पर अनुदान प्रदान किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इन यंत्रों का प्रयोग करके अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर सके। इस मौके पर एसडीएम कृष्ण कुमार, डीडीए डॉ. महावीर सिंह, तहसीलदार अनिल बिढ़ान, नायब तहसीलदार सुनील, बीडीपीओ अशोक मेहरा, नरेंद्र कुमार, जगदीश मलिक आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव