फतेहाबाद : सीटीएम ने बीएड कॉलेज को वितरित की सेनेटरी नैपकिन व डिस्पोजल मशीन

 


फतेहाबाद, 14 मार्च (हि.स.)। नगराधीश कैप्टन परमेश सिंह ने गुरुवार को स्थानीय एमएम बीएड कॉलेज ऑफ एजुकेशन में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए शिक्षण संस्थान की प्राचार्या डॉ. जनक रानी व उनकी टीम को सेनेटरी नैपकिन डिस्पेंसर व डिस्पोजल मशीन वितरित की।

शिक्षण संस्थान की छात्राओं के लिए ये मशीनें भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य चंडीगढ़ शाखा द्वारा उपलब्ध करवाई गई हैं। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या ने शिक्षण संस्थान को ये मशीनें उपलब्ध करवाने के लिए उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष राहुल नरवाल का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नगराधीश कैप्टन परमेश सिंह ने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी मानव कल्याण के लिए विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है।

एमएम बीएड कॉलेज के लिए उपलब्ध करवाई गई यह मशीन उन छात्राओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगी, जो किसी कारणवश बाहर नहीं जा सकते। उन्होंने कॉलेज में रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और कहा कि शिक्षण संस्थान में सीपीआर ट्रेनिंग, फस्र्ट एड ट्रेनिंग और यूथ रेडक्रॉस कैंप भी नियमित रूप से लगाए जाने चाहिए, जिससे शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर, सहायक प्रोफेसर सुनीता रानी, रेडक्रॉस से सुनील भाटिया आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव