फरीदाबाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष,छत पर चढक़र बरसाए पत्थर
फरीदाबाद, 15 अक्टूबर (हि.स.)। फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी में दो पक्षों में जमकर पथराव होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल इस झगड़े के बारे में खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर में दो पक्षों में इस तरह से पथराव क्यों हुआ। लेकिन घटना की सूचना मिलने के बाद सेक्टर 58 थाना प्रभारी के साथ-साथ एसीपी डीसीपी लेवल के अधिकारी व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जिसके बाद दोनों पक्षों में हुए झगड़े को शांत कराया गया।
दोनों पक्षों में पथराव इस कदर हुआ कि आसपास में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। पत्थरबाजी के समय लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए। वहीं इस झगड़े के बारे में एक पड़ोसी किराएदार रामकुमार ने बताया कि पथराव इतना भीषण था, कि उनके घर के छत पर पत्थर ही पत्थर पड़े हुए हैं। घर का कई सामान और दरवाजे पथराव के चलते टूट गए, दोनों तरफ से छतों पर खड़े होकर पथराव हो रहा था और इसी पथराव को देखते हुए वह लोग अपने-अपने घरों में घुस गए। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ इसके बारे में अभी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन झगड़े की सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची।
सूत्रों से मिली जानकारी की के मुताबिक एक पक्ष के आरोपियों का नाम बिजेंद्र और सरोजपाल था जो पथराव कर रहे थे लेकिन अभी दूसरे पक्ष के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि दोनों पक्ष अवैध नशा बेचने का काम करते हैं। लेकिन इस मामले में जब झगड़े की हकीकत जानने के लिए सेक्टर 58 थाना के प्रभारी से फोन कर बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। जिसके चलते अभी असल वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि इस झगड़े में एक युवक घायल हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर