फतेहाबाद: राष्ट्रीय लोक अदालत में 11833 मामलों में से 9307 मामलों का आपसी सहमति से निपटारा

 


फतेहाबाद, 9 दिसम्बर (हि.स.)। लोक अदालत एवं मध्यस्थता ऐसे माध्यम है, जिनसे आपसी विवादों का निराकरण जड़ से होता है। राजीनामे से दोनों पक्षों के बीच में विवादों का निराकरण होने से मामलो में आगे की मुकदमेबाजी को रोकता है। इससे दोनों पक्षों के धन व समय की बचत होती है। यह बात अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित गर्ग ने जिला मुख्यालय पर न्यायिक परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों की सुनवाई करने के दौरान कही। इस मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव समप्रीत कौर भी मौजूद रहे।

शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) के तत्वावधान में हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण (हालसा) के दिशा निर्देशानुसार जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से शनिवार को जिला मुख्यालय फतेहाबाद व उपमंडल टोहाना व रतिया की न्यायिक परिसरों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। शनिवार को जिला मुख्यालय फतेहाबाद, उपमंडल रतिया व टोहाना के न्यायिक परिसरों में आयोजित करवाई गई राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायाधीशों ने मामलों की सुनवाई करते हुए 11833 मामलों में से 9307 का निपटान किया गया। इसके अलावा 5 करोड़ 21 लाख 13 हजार 127 रुपये की राशि जुर्माना व अवार्ड के रूप में पास की गई। प्री-लिटिगेशन के 9275 मामलों में से 8421 का निपटान किया गया जबकि एक लाख 67 हजार 202 रुपये की राशि जुर्माना व अवार्ड के रूप में पास की गई। इसी प्रकार से लंबित केसों में 2558 मामलों में से 886 का निपटान किया गया जबकि 5 करोड़ 19 लाख 45 हजार 925 रुपये की राशि जुर्माना व अवार्ड के रूप में पास की गई।

इन न्यायाधीशों की कोर्ट में लगी अदालत

राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित गर्ग, प्रधान न्यायाधीश (परिवार न्यायालय) नताशा शर्मा, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) कम अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. सविता कुमारी व सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कम न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी गौरी नारंग की कोर्ट में लोक अदालत आयोजित कर मामलों की सुनवाई की गई। इसी प्रकार से उपमंडल रतिया उपमंडल में उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी संतोष बागोटिया व उपमंडल टोहान में राजीव की कोर्ट में भी लोक अदालत आयोजित कर विभिन्न मामलों को सुनवाई की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव