फतेहाबाद: राष्ट्रीय लोक अदालत में 16945 मामलों में से 13847 मामलों का निपटारा

 


फतेहाबाद, 11 मई (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के मार्गदर्शन में जिला व उपमंडल की न्यायिक परिसर में शनिवार को द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में कुल 16945 मामलों में से 13847 का निपटारा कर 1 करोड़ 50 हजार 470 रुपये की राशि जुर्माना व समझौता के रूप में पास की गई।

इन मामलों में प्री-लिटिगेशन के 14681 मामलों मे से 13070 का निपटारा और 18 लाख 11 हजार 811 रुपये की राशि जुर्माना व समझौता के तौर पर पास की गई। जबकि कोर्ट में लंबित मामलों के 2264 मामलों में से 777 का निपटारा करते हुए 82 लाख 38 हजार 659 रुपये की राशि जुर्माना व समझौता के रूप में पास की गई।

सीजेएम गायत्री ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत यादव, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय नताशा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) समप्रीत कौर, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी जोगींद्र जांगड़ा, उपमंडल टोहाना में अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन) एवं उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी राजीव तथा उपमंडल रतिया में अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन) एवं उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी संतोष बगोटिया की कोर्ट में लोक अदालत आयोजित कर विभिन्न मामलों को सुनवाई की गई।

द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत में अपराधिक मामलों, एनआई एक्ट 138, एमएसीटी, एआईआर, ट्रांसपोर्ट, वैवाहिक, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, किराया, बैंक रिकवरी, राजस्व, बिजली व पानी बिल सहित विभिन्न प्रकार के मामलों की सुनवाई की गई। इस राष्ट्रीय लोक अदातल में न्यायाधीशों की मौजूदगी में प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओं के सहयोग से दोनों पक्षों की आपसी सहमति के आधार पर मामलों का निपटारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव