हिसार: भाजपा कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान

 


भाजपा बैठक में नेताओं ने किया आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श

डॉ. कमल गुप्ता, रणजीत सिंह व आशा खेदड़ ने जताया कार्यकर्ताओं का आभार

हिसार, 26 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का दावा करते हुए पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को शांत होकर न बैठने तथा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर देने का निर्देश दिया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि विधानसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं है, ऐसे में हमें लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाना है।

इस संबंध में भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को लोकसभा चुनाव समिति की बैठक हुई। जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, लोकसभा उम्मीदवार रणजीत सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। बैठक में चुनाव में लगे सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए नेताओं ने कहा कि गर्मी के मौसम में दिन-रात मेहनत करके पार्टी के हर पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने हमारी जीत सुनिश्चित की है।

बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने उत्साह से भाग लिया वहीं हमारे कार्यकर्ताओं ने पार्टी व लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि वे शांत होकर न बैठें, विधानसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में हमें मतगणना के तुरंत बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग जाता है। उन्होंने कहा कि चुनावी युद्ध में सफलता उसी को मिलती है, जो समय से तैयारियां करके किलेबंदी कर ले।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने चुुनाव में साथ देने पर सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भले ही हिसार से उनका पुराना नाता रहा हो लेकिन भाजपा में वे अभी आए थे और नए थे।

भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि बैठक में चुनाव में लगे सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा बैठक में जिला महामंत्री अशोेक सैनी व आशीष जोशी, लोकसभा संयोजक रवि सैनी, वरिष्ठ नेता मनदीप मलिक, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह धीरू व संजीव रेवड़ी, जिला मंत्री नीरज देवी, कोषाध्यक्ष मनीष गोयल, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता रेड्डू, मीनू भूटानी, प्रोमिला पूनिया व कार्यालय प्रभारी रविन्द्र कालीरावण सहित अन्य भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव