सोनीपत: सतकुंभा पर हजारों ने लगाई डुबकी कार्तिक पूर्णिमा पर लगा मेला

 








-कुश्ती दंगल में पहलवान नीरु, राहुल व मोहित विजेता रहे

सोनीपत, 27 नवंबर (हि.स.)। सिद्धपीठ तीर्थ सतकुंभा धाम पर सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा का हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान किया अनंत भंडारा लगाया गया। परम श्रद्धेय पीठाधीश्वर श्रीमहंत राजेश स्वरुप के परम सांनिध्य में विशाल दंगल हुआ। जिसमें पहली कुश्ती नीरू पहलवान खेड़ी गुज्जर, दूसरी कुश्ती राहुल खेड़ी गुर्जर ने और तीसरी कुश्ती मोहित ने जीती।

कार्तिक स्नान को करने के लिए यहां आसपास के 120 से ज्यादा गांवों के अलावा दूर दराज हरियाणा, उत्तर प्रदेश उतराखंड, पंजाब, चंडीगढ, दिल्ली से भी श्रद्धालु आएंगे। परम श्रद्धेय पीठाधीश्वर राजेश स्वरुप महाराज ने कहा है कि कार्तिक पूर्णिका के दिन सभी देवी देवता अपना सानिध्य देने के लिए अवतरित होते हैं। इसलिए इस स्नान का महत्व ज्यादा है। यहां पर जो भंडारा लगाया गया यह अन्न दान सबसे बड़ा माना गया है। श्रद्धालुओं ने भंडारे सेवा करके पुण्य कमाया है। सत्यवान स्वरुप, पवन शास्त्री, सोमवीर शास्त्री व्यवस्थाओं के लिए समर्पित हैं। मेले में आने वाली मां, बहन, बेटियाें ने अपनी मन्नत मांगी। श्रद्धा भक्ति का भाव लिए स्नान किया। सतकुंभा 68 तीर्थ में शामिल है। यहां का किया हुआ स्नान गंगा, यमुना के स्नान के बराबर माना गया है।

रविवार को देर शाम तक हुए दंगल में नीरू पहलवान खेड़ी गुज्जर और अमित के बीच हुई कुश्ती में नीरू पहलवान खेड़ी गुर्जर ने जीती। दूसरी कुश्ती राहुल और जॉनी के बीच में हुई यह मुकाबला राहुल खेड़ी गुर्जर ने जीता और तीसरी कुश्ती मोहित और खेवड़ा के बीच में हुई यह कुश्ती मोहित ने जीती। कुश्ती का दंगल में 252 से ज्यादा कुश्ती अलग-अलग वजन की करवाई गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव