सिरसा: डिग्गी में डूबने से युवक की मौत

 

सिरसा, 28 जुलाई (हि.स.)। खेत पर बनी डिग्गी पर नहाने गए युवक की मौत हो गई। सूचना मिली ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

घटना खंड डबवाली की उप तहसील गोरीवाला की है। युवक गुरमीत सिंह (25) पुत्र जंग सिंह मानसा पंजाब का रहने वाला है। जो बस स्टैंड पर अपने एक अन्य साथी के साथ पिछले कई समय से दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करते थे।

अक्सर कई बार वे दोनों खेतों में भी दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए चले जाते थे। रविवार को गुरमीत सिंह अपने अन्य दूसरे साथी को जमीदार की खेत की डिग्गी पर नहाने की बात कह कर गया था। करीब एक घंटा बीत जाने पर जब वह वापस नहीं लौटा तो उसने जाकर देखा उसका साथी पानी में गिर पड़ा था।

इसकी सूचना उसने बस स्टैंड के दुकानदारों की दी। भारी संख्या में लोग खेत में बनी डिग्गी पर पहुंचे और युवक को बाहर निकाला। बिना किसी देरी किए युवक को डबवाली के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया। वहीं, मृतक गुरमीत सिंह के साथ रह रहे अन्य युवक ने परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों के आने तक शव

को मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA