हिसार : विद्यार्थियों के साथ कक्षाओं में बैठे कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई
शिक्षण खंड-7 में स्थित विभागों सहित अन्य कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
हिसार, 6 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार सुबह विश्वविद्यालय के शिक्षण खंड-7 के विभिन्न विभागों का दौरा किया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कक्षाओं में विद्यार्थियों के साथ बैठकर कक्षा संचालन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शिक्षकों तथा विद्यार्थियों से बात की तथा कहा कि विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ बनाने के लिए शैक्षणिक व्यवस्थाओं के लिए उच्च मापदंड स्थापित करना अत्यंत आवश्यक है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शिक्षण खंड-7 के विभागों के अतिरिक्त अर्थशास्त्र विभाग तथा पुस्तकालय का दौरा भी किया। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार कक्षाएं लेना सुनिश्चित करें। कक्षाओं में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय के सबसे महत्वपूर्ण स्टेक होल्डर हैं। समय पर कक्षाएं लगाना विश्वविद्यालय का प्राथमिक कार्य है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि शिक्षक अपने शिक्षण कौशल को लगातार अपडेट करें तथा विद्यार्थियों के साथ आत्मीयता का व्यवहार करते हुए उन्हें अध्ययन के लिए प्रेरित करें।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण स्थापित करना उनकी प्राथमिकता है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों को भी नियमित रूप से कक्षाएं लगाने के लिए प्रेरित किया तथा उनसे कहा कि उनका प्राथमिक उद्देश्य अपने कोर्सों को पूरा करना तथा खुद के तथा माता-पिता के सपनों को साकार करना है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का फायदा उठाएं तथा अपने ज्ञान व कौशल में वृद्धि करें।
गैर शिक्षक कर्मचारियों के हाजिरी चेक की
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विश्वविद्यालय के एक से छह शिक्षण खंडों में स्थित विभागों तथा परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से संबंधित शाखाओं में काम कर रहे गैर शिक्षक कर्मचारियों की हाजिरी भी चैक की। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि वे निर्धारित समय पर आकर अपना कार्य करें। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में इस प्रकार के औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव