हिसार : नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में सुमन जांगड़ा ने जीता गोल्ड मेडल

 


हिसार, 2 दिसंबर (हि.स.)। पावर लिफ्टिंग इंडिया द्वारा बेंगलुरु में आयोजित नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में डीईओ के पद पर कार्यरत सुमन जांगड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत कर हिसार व हरियाणा का नाम रोशन किया है। सुमन जांगड़ा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच व अपनी मेहनत को दिया है। सुमन जांगड़ा ने शनिवार को बताया कि नेशनल के बाद वो दिसंबर में ही हैदराबाद में होने वाली इंटरनेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप की तैयारी में जुट गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव