सिरसा: धन्ना जी के नाम पर चौक बनाने के लिए शिरोमणि भगत धन्ना जी जागृति मंच उठाएगा मांग
सिरसा, 6 अगस्त (हि.स.)। शिरोमणि भगत धन्ना जीजागृति मंच की बैठक हुडा सेक्टर-20 स्थित मंच के संरक्षक डॉ. राजेंद्र
कड़वासरा के निवास पर आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंच के प्रधान अमरीक सिंह ने कहा कि शिरोमणि भगत धन्ना जी जागृतिमंच की गतिविधियां निरंतर जारी हैं।
उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में अब सिरसा शहर में शिरोमणि भगत धन्ना जी के नाम पर चौंक बनवाने के लिए डीसी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अलावा मंच द्वारा शिरोमणिभगत धन्ना जट के नाम पर गुरुद्वारा साहिब व मंदिर के निर्माण के लिए प्रक्रिया तेज की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंच द्वारा सामाजिक उत्थान के उद्ेश्य से कार्य किए जाएंगे। इस दौरान मंच की तरफ से प्रधान अमरीक सिंह राही व फाउंडर डॉ.राजेंद्र कड़वासरा ने कहा कि शिरोमणि भगत धन्ना जी जागृति मंच का मुख्य उदे्श्य सामाजिक समरसता को बढ़ाना है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राम किशन खोथ, मंच के फाउंडर महेंद्र घणघस, राजेश चिंडालिया,शिंगारा सिंह, सुखविंद्र सिंह, डॉ.संदीप सिंह, डॉ. रेशम सिंह मंगाला, इंद्रपाल कस्वां, कमलदीप शर्मा, गुरभेज सिंह ढिल्लों सहितमंच के अनेक सदस्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA