जींद : द्वादशी पर बाबा खाटू श्याम मंदिर पडाना में लगा मेला

 


जींद, 21 मार्च (हि.स.)। द्वादशी के मौके पर पडाना गांव स्थित बाबा खाटू श्याम मंदिर में गुरुवार को भव्य मेला लगा। इस दौरान दिन भर श्याम भक्तों का समागम लगा रहा। पूरा दिन भक्त बाबा खाटू श्याम के जयकारे लगाते रहे।

यूं तो हर महीने शुक्ल पक्ष की द्वादशी पर पडाना धाम पर मेला लगता है लेकिन हर साल फाल्गुन महीने में हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया और श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की गई। मंदिर कमेटी के प्रधान संजय सिवाच के अनुसार द्वादशी के मौके पर 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इसके लिए बुधवार रात को ही श्याम भक्त पडाना धाम पहुंचना शुरू हो गए। आधी रात के बाद दर्शन शुरू हुए और मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही भक्तों ने श्री श्याम बाबा के जयकारों के साथ दर्शन शुरू किए। यह सिलसिला गुरुवार दोपहर तक जारी रहा। इस मौके पर दूर-दराज से श्याम भक्त पहुंचे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव