कैथल:निरंकारी मिशन के श्रद्धालुओं ने चलाया सफाई अभियान

 




निरंकारी मिशन के प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत चल रही है ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना

कैथल, 25 फरवरी (हि.स.)। निरंकारी मिशन द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के रविवार को श्रद्धालुओं ने जोहर पार्क के ऐतिहासिक प्राचीन बिदक्यार तीर्थ सरोवर की सफाई की। रविवार सुबह संत निरंकारी मिशन के जुड़े स्त्री, पुरुष व नौजवानों ने सरोवर से कचरा निकालना शुरू किया।

निरंकारी मिशन कैथल के संयोजक राजिंद्र जुनेजा ने बताया कि स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ के आदर्श वाक्य से प्रेरणा लेते हुए यह परियोजना समूचे भारतवर्ष के लगभग 1500 से भी अधिक स्थानों के 900 शहरों के 27 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में एक साथ आयोजित किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल निकायों को संरक्षित करने के विकल्पों के विषय में जनमानस को जागृत करना है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ भविष्य दिया जा सके।

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल निकायों का संरक्षण, उनकी स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच ‘जागरूकता अभियान’ के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है। इस परियोजना के अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न स्थानों के समुद्री तटों, नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं, झरनों इत्यादि जैसे जल निकायों की स्वच्छता पर ध्यान केन्द्रित किया गया और उन स्थलों की सफाई भी की गई।

श्रद्धालु अमिता, योगेश, सुशीला, विपिन, प्रदीप, जगदीश ग्रोवर और शाम लाल ने बताया कि प्रमुख संत माता सुदीक्षा और बाबा हरदेव सिंह के आशीर्वाद से इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल निकायों का संरक्षण, उनकी स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच ‘जागरूकता अभियान’ के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है। इस परियोजना के अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न स्थानों के समुद्री तटों, नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं, झरनों इत्यादि जैसे जल निकायों की स्वच्छता पर ध्यान केन्द्रित किया गया और उन स्थलों की सफाई भी की गई। कैथल के बिदक्यार तीर्थ सरोवर में रविवार को यह अभियान चलाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश