गुरुग्राम: चेतक एक्सप्रेस का गेट नहीं खुलने पर भड़के श्रद्धालु
- रविवार देर रात रेलवे स्टेशन पर खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं ने जमकर किया हंगामा
-एक घंटे तक रेलवे स्टेशन पर रूकी रही चेतक एक्सप्रेस
गुरुग्राम, 1 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं ने रविवार देर रात गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। ट्रेन में दरवाजा नहीं खुलने पर लोग भड़क गए और रेल की पटरियों पर बैठ गए। ट्रैक जाम होने पर जीआरपी तुरंत मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को ट्रैक से हटाया। करीब एक घंटे तक गाड़ी स्टेशन पर खड़ी रही। सूचना है कि ट्रेन पर पत्थराव भी किया गया जिससे कुछ लोगों को मामूली चोटें आई।
नव वर्ष पर बाबा खाटू श्याम के दर्शनों के लिए लोग काफी मात्रा में खाटू जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। देर रात दिल्ली सराय रोहिल्ला से उदयपुर सिटी जाने वाली चेतक एक्सप्रेस ट्रेन गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर रूकी तो अंदर बैठे यात्रियों ने दरवाजा नहीं खोला। हालांकि ट्रेन में दिल्ली से रवाना होने के दौरान ही काफी भीड़ थी। कोच के दरवाजा नहीं खुलने पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया।
रेलवे स्टेशन पर उपस्थित श्रद्धालुओं की एक ही रट थी कि बाबा श्याम का दर्शन करने जाना है, खाटू श्याम जाना है। श्रद्धालुओं ने दरवाजा नहीं खुलने पर प्रदर्शन शुरू कर दिया और ट्रैक को जाम कर दिया। जिस कारण ट्रेन में बैठे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि पुलिसकर्मी भी बेबस नजर आए। बढ़ती भीढ़ को देख पुलिस ने ट्रेन के आगे से यात्रियों को हटाया और ट्रेन को उदयपुर के लिए रवाना किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव