गुरुग्राम जिला में 56 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास व शुभारंभ हुआ

 


-विधायक सुधीर सिंगला व विधायक संजय सिंह ने परियोजनाओं का किया शुभारंभ

गुरुग्राम, 7 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को पंचकुला से प्रदेश के विभिन्न जिलों की 4200 करोड़ रुपये की लागत की 659 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें गुरुग्राम जिला की भी 13 विकास परियोजनाएं शामिल ही, जिनकी लागत 56 करोड़ रुपये की है। स्थानीय जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी सभागार में गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला व सोहना के विधायक संजय सिंह ने मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर इन परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी सभागार परिसर में पंचकुला से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। समारोह में विधायक सुधीर सिंगला व विधायक संजय सिंह ने कमला नेहरू पार्क में करीब साढ़े 12 करोड़ रुपये की लागत से नगर निगम द्वारा बनाए जाने वाले दो मंजिला स्विमिंग पूल की आधारशिला रखी। इस पूल के ऊपर कैफेटेरिया भी बनाया जाएगा। पटौदी के सेक्टर-1 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से 7 करोड़ 43 लाख 40 हजार रुपये की लागत से बनाए जाने वाले सामुदायिक भवन, लोक निर्माण द्वारा पटौदी में 5 करोड़ 93 लाख 6 हजार रुपये की लागत से बनाए जाने वाले रेस्ट हाउस, डूमा से याकूबपुर तक तीन करोड़ 57 लाख 83 हजार रुपये की लागत से बनने वाली सडक़ की भी आधारशिला रखी गई।

फरूखनगर के सुल्तानपुर में 17 करोड़ 43 लाख 53 हजार रुपये की लागत से बनाए गए राजकीय महाविद्यालय, पटौदी भोडाकलां में 4 करोड़ 84 लाख 45 हजार रूपए की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कार्टरपुरी कामधेनु गौशाला में तीन करोड़ 9 लाख 93 हजार रुपये की लागत से लगाए गए शेड, मंगवाकी व बुढेड़ा की 62 लाख रूपए की लागत से बनाई गई पशु डिस्पेंसरी, राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय जुडौला, राजकीय औषधालय जमालपुर, फर्रूखनगर खंड के गांव इकबालपुर और हाजीपुर में तीन-तीन लाख रुपये की लागत से बनाए गए प्ले स्कूल का भी दोनों विधायकों ने शुभारंभ किया। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश का बिना किसी भेदभाव के विकास करवा रहे हैं।

सोहना के विधायक संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सरकार की कार्यप्रणाली का डिजिटिलाइजेशन कर समय और धन की काफी बचत की है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगनिवास ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीएमओ डा. विरेंद्र यादव, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. मंजू, एचएसवीपी के अधीक्षण अभियंता रामेश्वर दास, पशुपालन विभाग के एसडीओ डा. जगदीश यादव, महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी नेहा दहिया, डा. कर्णपाल मलिक, डा. सोनिका सिंह, जयदेव शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव