सोनीपत में विधायक ने शुरू की 76 लाख की विकास परियोजनाएं

 


सोनीपत, 18 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत

में विकास कार्यों की रविवार को औपचारिक शुरुआत की गई। विधायक निखिल मदान और पूर्व

मेयर राजीव जैन ने पूर्व निगम पार्षद सुरेंद्र मदान के साथ नारियल तोड़कर 76 लाख रुपए

की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान सेक्टर

14 मार्केट और आदर्श नगर में प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी गई।

विधायक

निखिल मदान ने बताया कि वेंगी योजना के अंतर्गत विधायक निधि कोष से 30 लाख रुपए की

लागत से सेक्टर 14 मार्केट का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। इस योजना में मार्केट की

पुरानी इंटरलॉकिंग टाइल्स हटाकर नई और आकर्षक टाइल्स लगाई जाएंगी। साथ ही पूरे क्षेत्र

में सजावटी प्रकाश व्यवस्था की जाएगी, लोगों के बैठने के लिए बेंच लगाए जाएंगे और स्टील

की रेलिंग लगाकर मार्केट को सुव्यवस्थित स्वरूप दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त पहचान के

लिए आई लव सोनीपत का बोर्ड भी लगाया जाएगा।

विधायक

ने कहा कि आने वाले समय में विधायक निधि कोष से लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत से शहर के

विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। इनमें गलियों को पक्का करना, चौक-चौराहों

और मुख्य मार्गों का सौंदर्यीकरण शामिल है। इन कार्यों से शहर की सुंदरता बढ़ेगी और

नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

इसके

बाद प्रतिनिधिमंडल आदर्श नगर पहुंचा, जहां नगर निगम द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों

की शुरुआत की गई। पूर्व मेयर राजीव जैन ने बताया कि आदर्श नगर की मुख्य गली में बरसाती

पानी की निकासी के लिए 28 लाख रुपए की लागत से स्टॉर्म वाटर लाइन बिछाई जाएगी। वहीं

राधा स्वामी सत्संग वाली गली में 18 लाख रुपए की लागत से नई सीवरेज और पेयजल आपूर्ति

पाइपलाइन डाली जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना