सोनीपत: शिविर में उपायुक्त ने 104 शिकायतों का किया समाधान
-एक ही छत के नीचे सभी अधिकारियों की मौजूदगी से समस्याओं का समाधान हुआ आसान
सोनीपत, 24 जून (हि.स.)। उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर लगाकर आमजन की समस्याएं सुनीं। शिविर में 104 शिकायतों पर सुनवाई हुई। संबंधित विभागीय अधिकारियों को समाधान करने के लिए निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा है। सोमवार को लधु सचिवालय में सुबह 7 वसे 11 बजे समाधान शिविर लगाया गया जिसमें अधिकारियों से कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान करें। शिविर में आम नागरिकों की प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, बिजली, पानी तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से संबंधित 104 शिकायतों का निवारण किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं के समाधान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर है और अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता के आधार में लोगों की इन शिकायतों का निवारण किया जा रहा है। इसलिए सभी नागरिक अपने गांवों या वार्ड में लगे इन कैंपों में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान अवश्य करवाएं। नगर निगम आयुक्त विश्राम मीणा, डीसीपी वेस्ट नरेन्द्र सिंह, एसडीएम सोनीपत अमित कुमार, सीटीएम पूजा कुमारी, डीडीपीओ जितेन्द्र सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव