हिसार: भीषण गर्मी को देखते हुए बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का 31 तक रहेगा अवकाश
May 26, 2024, 17:58 IST
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने जारी किए आदेश
हिसार, 26 मई (हि.स.)। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने जिले में भीषण गर्मी के मौसम के दृष्टिगत बाल वाटिका से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के अवकाश को 31 तक बढाने के निर्देश दिए हैं। इससे पूर्व आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 24 मई तक अवकाश की घोषणा की गई थी।
उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिले में बाल वाटिका से लेकर बारहवीं कक्षा तक का सरकारी, अर्धसरकारी व प्राइवेट विद्यालयों में अवकाश को सुनिश्चित किया जाए। अवकाश अवधि के दौरान शिक्षक, गैर शिक्षक अधिकारी/कर्मचारी पूर्व की भांति विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव