फतेहाबाद: डीसी ने रतिया में कार्यालयों का किया निरीक्षण
रतिया-भूना रोड पर बने मुंशी माइनर को सही दिशा में करने बारे आवश्यक कार्यवाही करें : अजय सिंह तोमर
फतेहाबाद, 24 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने शुक्रवार को रतिया के कार्यालयों का निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपनी ड्यूटी को ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से करने के साथ-साथ समय पर कार्यालय में आएं। इस दौरान उन्होंने रतिया में एसडीएम कार्यालय, तहसील, सिटी थाना, सदर थाना, बीडीपीओ कार्यालय आदि का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि कार्यालय में फाइलों को व्यवस्थित ढंग से रखा जाए और रिकॉर्ड को अपडेट रखें। उपायुक्त ने मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यालय में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। डीसी ने एसडीएम कार्यालय, तहसील, पटवार भवन, अंत्योदय सरल केंद्र व रिकॉर्ड रुम को चेक कर एसडीएम को निर्देश दिए कि रिकार्ड रुम को मॉडल रूम बनाया जाए। इस दौरान डीसी ने सिटी थाना व सदर थाना में हवालात, कोत रूम, मुंशी कक्ष, मालखाना व मित्र कक्ष का निरीक्षण कर रिकॉर्ड जांचा व एनडीपीएस नशा मुक्ति बारे भी जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर उन्होंने राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों से आगामी होने वाले चुनाव के बारे में भी चर्चा की।
उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए तैयार रहें और समय रहते सभी कमियों को पूरा किया जा सकें। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने खंड विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों से मनरेगा व पंचायत से संबंधित विकास कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जनसेवा की भावना से कार्य करें और आमजन की आने वाली शिकायतों का तुरंत समाधान करें और केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। इस दौरान डीसी अजय सिंह तोमर ने अधिकारियों की टीम के साथ रतिया-भूना रोड पर बने पुलों का निरीक्षण किया।
उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस मौके पर रतिया एसडीएम जगदीश चंद्र, डीएसपी वीरेंद्र सिंह, तहसीलदार विजय कुमार, बीडीपीओ संदीप भारद्वाज, शहरी थाना प्रभारी जय सिंह, सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार, पंचायत समिति चेयरमैन केवल मेहता, नायब तहसीलदार अचिन कालता, एडीए प्रदुमन सिंह, एसडीओ संदीप सचदेवा, कानूनगो पृथ्वीराज, गिरधारी लाल, संजीव कुमार, हरि सिंह, सुनील पटवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।र/अर्जुन/संजीव