जींद : डा. अजय चौटाला के जन्मदिन पर हिसार में होगी नव संकल्प रैली: दुष्यंत चौटाला

 


जींद, 9 मार्च (हि.स.)। उचाना के रजबाहा रोड स्थित जेजेपी कार्यालय में शनिवार को हलका जोन प्रभारियों की बैठक डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ली। संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ संगठन की नीतियों के साथ-साथ जो-जो काम जेजेपी घोषणा पत्र के अब तक हुए है उन कामों को जन-जन तक पहुंचाने के दिशा-निर्देश दिए गए। जोन प्रभारियों के साथ हुई बैठक से उनके सुझाव भी मांगे गए। अधिक से अधिक लोगों को संगठन के साथ जोडऩे के निर्देश देने के साथ-साथ सदस्यता अभियान के तहत नए लोगों को संगठन से जोडऩे की सराहना भी की।

डिप्टी सीएम ने कहा कि लोकसभा क्षेत्रों में जेजेपी नव संकल्प रैली कर रही है। अब तक छह रैली की जा चुकी है। हिसार में पार्टी सुप्रीमो डा. अजय सिंह चौटाला के जन्म दिन पर 13 मार्च को रैली आयोजित की जा रही है। हिसार लोकसभा के सभी हलकों से लोग इस रैली का हिस्सा बनेंगे। रैली में अधिक से अधिक संख्या में बढ़चढ़ कर भाग लें। लोकसभा चुनाव से पहले आयोजित होने वाली इस रैली में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ जुटने की उम्मीद है। रैली को लेकर हर हलके के लोगों में उत्साह है।

उचाना रहता है हर बार नंबर वन

डिप्टी सीएम ने कहा कि सबसे पहला चुनाव हिसार से लोकसभा का लड़ा था। देश के सबसे युवा सांसद बनने का गौरव हिसार ने दिलाने का काम किया। हिसार लोकसभा से डा. अजय सिंह चौटाला भी चुनाव लड़ चुके हंै। उचाना हलके से वो विधायक है ऐसे में सबकी नजर उचाना पर रहेंगी। उचाना की इस रैली में रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी होनी चाहिए। उचाना हलका हर मामले में हर बार नंबर वन रहता है। जेजेपी की प्रदेशस्तरीय रैली हो या सदस्यता अभियान को सबसे आगे उचाना रहता है। इस रैली में भी नौ हलकों में सबसे अधिक भागीदारी उचाना से होनी चाहिए। इस मौके पर ्रप्रो. जगदीश सिहाग, काला नंबरदार, जोरा सिंह डूमरखां, अनिल शर्मा, ओमदत्त शर्मा, सतीशी देवी, गंगा दत्त पांचाल, कर्णसिंह दरोली सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव