जींद:कौशल रोजगार निगम में 26 प्रतिशत पिछड़ों को मिला रोजगार : दुष्यंत चौटाला

 


जींद, 3 दिसंबर (हि.स.)। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कौशल रोजगार निगम में जितने भी नौकरी के लाभार्थी है उनमें 26 प्रतिशत है बैकवर्ड क्लाश के युवाओंं को रोजगार मिला है। भर्तियों की जो प्रक्रिया है वो पूरी गति के साथ चल रही है। मार्च से पहले जो एससी, बीसी का जो बैकलॉक है उसको पूरा कर उनके हाथ में रोजगार अवसर पहुंचाने का काम करेंगे।

वह पांचाल समाज द्वारा रविवार को आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। डिप्टी सीएम ने कहा कि पांचाल समाज का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मेरा स्वागत किया है। यहां पर लाइब्रेरी बनवाने का काम करेंगे। जिससे युवाओं, पिछड़े वर्ग के युवाओं को फायदा होगा। शहर में स्ट्रीट लाइटों को लेकर टेंडर हो चुका है। सीवरेज के लिए भी मशीन आ चुकी है।

रजबाहा रोड पर भगवान विश्वकर्मा चौक की मांग को मंजूर करते हुए कहा कि नपा से प्रस्ताव पास पांचाल समाज करवा ले उसको तुरंत प्रभाव से बनवाने का काम करेंगे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जनमत जो आया है उससे साफ दिखा है तीनों प्रदेश में लोगों ने कांग्रेस को नकार दिया है। जिन दो प्रदेशों में कांग्रेस थी वहां पर भी कांग्रेस को हराने का काम मतदाताओं ने किया। जिस तरह से भाजपा ने टीम के तौर पर किया उसका लाभ राजस्थान, छत्तीसगढ़, एमपी में देखने को मिला है।

हमारे भी जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान में चुनाव लड़ा सभी का आभार प्रकट करता हॅूं। हमारे लिए एक चीज खुशी की बात है कि राजस्थान में पार्टी की इंट्री हुई है कई सीटों पर हमारे उम्मीदवार दूसरे, तीसरे नंबर पर आए है। कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा किसान नेताओं को लेकर दिए गए बयान पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेपी दलाल को अपने शब्दों पर पूर्ण विचार करना चाहिए, वो भी एक किसान परिवार से आते है। हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र