हिसार : राशन कम मिलने की शिकायत को लेकर डिपो धारकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
हिसार, 4 दिसंबर (हि.स.)। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से हांसी में सरकारी राशन डिपो धारकों को उनकी डिमांड से कम मात्रा में राशन भेजा जा रहा है। राशन कम मिलने से परेशान सभी डिपो होल्डर अपनी समस्या के समाधान की मांग लेकर सोमवार को विधायक विनोद भयाना के आवास पर पहुंचे और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर समस्या का समाधान करवाने की मांग की।
विधायक विनोद भ्याणा को सौंपे गए ज्ञापन में डिपो होल्डरों ने बताया कि उनके डिपो पर जो राशन आ रहा है, उसकी प्रत्येक महीने मात्रा घटती जा रही है। डिपो होल्डरों को अक्टूबर में उनके डिपो पर आने वाले राशन से 8 प्रतिशत राशन कम आया था, नवंबर में लगभग 18 प्रतिशत राशन कम आया और दिसंबर में जो राशन आया है, वह उनके डिपो पर आने वाले राशन से 25 प्रतिशत कम आया है। डिपो संचालकों ने बताया कि उन्हें लोगों को राशन वितरित करते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
डिपो संचालकों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के बाद विधायक विनोद भयाना ने सभी डिपो संचालकों को जल्द ही समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया और कहा कि वे मंगलवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करके उन्हें इस समस्या के बारे में अवगत करवाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी डिपो धारक तथा राशन कार्ड धारक को राशन की समस्या नहीं आने दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव