कैथल:राशन डिपो धारकों ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
लाइसेंस जारी करने में लगाई शर्तों को हटाने की मांग
कैथल, 8 जनवरी (हि.स.)। सोमवार को जिला भर के राशन डिपो धारकों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया और डीसी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। प्रदर्शन की अगुवाई राजबीर नैना व रमेश कुमार ने की। सुबह जिला भर के राशन डिपो धारक लघु सचिवालय में जमा हुए और अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया।
जिला भर के डिपो धारकों ने प्रदर्शन के बाद डीसी को मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। गांव नैना के डिपो धारक राजबीर ने कहा कि सरकार ने शर्त लगा दी है कि 60 साल से ऊपर के व्यक्ति को डिपो का लाइसेंस नहीं जारी किया जाएगा। जो सरासर गलत है क्योंकि वह सरकारी कर्मचारी नहीं है यह शर्त आढ़तियों व दूसरे दुकानदारों पर भी लागू होनी चाहिए।
गुजरात की तर्ज पर 2 हजार रूपये न्यूनतम मासिक वेतन या नानदेय लागू किया जाए पूर्व राशन डिपू धारक को संविदा कर्मधारी घोषित करते हुए गुजरात तर्ज पर कम से कम 50 आश्रित या अपने रिशतेदार को स्थानांतरित करने की अनुमति दी जाए। 60 साल के बाद प्रति माह 10 हजार रुपए पेंशन दी जाए। राशन डिपोधारकों की प्रतिभूति राशि 20 हजार से घटाकर वापस एक हजार रूपये की जाए। राशन डिपो धारक का लाईसेंस नविनीकरण प्रक्रिया बंद कर आजीवन किया जाए। निरीक्षण के दौरान 5 क्विंटल तक राशन कम या ज्यादा पाया जाने पर पूरा करने की अनुमति दी जाए।
हरियाणा में जिन राशन डिपो धारकों ने कोरोना काल में जान गवाही है उन्हें 50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाए। जब तक सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं किया जाता तब तक राशन डिपो धारकों को नगर परिषद, ग्राम पंचायत का चुनाव जीतने पर डिपो छोड़ने की शर्त को हटाया जाए। राशन डिपो खोलने व बन्द करने का समय सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक निर्धारित हो। ज्ञापन व प्रदर्शन करने वालों में रमेश कुमार, महावीर, राजबीर कृष्ण, धन सिंह, बलबीर सिंह, नरेश कुमार व गुरदीप सिंह शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश