हरियाणा के समस्त दंत सर्जन ने की दो घंटे की पैन डाउन स्ट्राइक
जींद, 14 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा सिविल डैंटल सर्जन एसोसिएशन के आह्वान पर हरियाणा प्रदेश के सभी दंतक सर्जन पिछले 16 वर्षांे में पहली बार दो घंटे की पैन डाउन स्ट्राइक पर रहे। एसोसिएशन अध्यक्ष डा. रमेश पांचाल ने कहा कि पिछले 16 वर्षों से दंतक सर्जनों के साथ भेदभाव को लेकर मजबूरीवश आज पूरे हरियाणा में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दो घंटे की पैन डाउन स्ट्राईक (काम छोड़ हड़ताल) की। इन दो घंटे में कोई भी काम नहीं हुआ तथा आमजन को परेशानी का सामना करना पडा। इसके बाद मौजूद सभी मरीजों की जांच व ईलाज करके भेजा गया।
मांगों को लेकर दंतक सर्जन लगातार आंदोलनरत हैं लेकिन उनकी मांगों पर कोई संज्ञान नही लिया जा रहा है। जिला जींद से पैन डाउन स्ट्राईक में डा. कपिल शर्मा व अन्य दंतक सर्जन डा. पूनम लोहान, डा. विशाल पोरस, डा. सुरजीत मल्होत्रा, डा. रवि राणा, डा. दिशा बेनिवाल, डा. अमित हुड्डा, डा. प्रीति, डा. ज्योति, डा. मोनिका, डा. अनिल कादियान, डा. बिजेंद्र नैन, डा. कविता वर्मा आदि दंतक सर्जन शामिल रहे। उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को सभी डेंटल सर्जन खाली पेट रह कर मरीजों का इलाज करेंगे। 17 अगस्त को सभी डेंटल सर्जन अपनी डयूटी के उपरांत सायं छह बजे कुरूक्षेत्र में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री आवास तक कैंडल मार्च निकालेंगे। 19 से 21 अगस्त तक सभी विधायकों, सांसदों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। 22 अगस्त को सभी डेंटल सर्जन सामूहिक अवकाश पर रहेेंगे।
23 अगस्त को केवल डेंटल ओपीडी में कार्य करेंगे। सीएमओ कार्यालय से संबंधित कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा। 24 अगस्त को दंतक सर्जन सीएमओ कार्यालय के सामने भूख हडताल करेंगे। अगर दंतक सर्जनों को चिकित्सा अधिकारियों की भांति पांच, दस व 15 वर्ष के सेवाकाल के उपरांत एसीपी सहित चिकित्सा अधिकारियों को मिलने वाली सभी सुविधाएं तथा एसोसिएशन मांग पर कार्रवाई नही हुई तो 25 अगस्त को बैठक बुला आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी। उन्होंने मांग की कि दंतक सर्जन (कॉडर) को चिकित्सा अधिकारियों की भांति 5, 19, 15 वर्ष सेवाकाल पर मिलने वाले सौ प्रतिशत एसीपी तथा सभी लाभ दिए जाएं। ग्र्रुप बी से ग्रुप ए में शामिल किया जाए। उपनिदेशक (दंतक) के दो पद सृजित किए जाएं। दंतक सर्जन को भी चिकित्सा अधिकारियों की तरह स्पेशल कॉडर में शामिल किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / संजीव शर्मा