हिसार : ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले की पांच दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं
पीड़ितों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर लघु सचिवालय में किया प्रदर्शन
पुलिस की लापरवाही और ढील के चलते अपराधियों के हौसले बढ़े : रजत कल्सन
हिसार, 15 जुलाई (हि.स.)। नारनौंद थाने के तहत आने वाले एक गांव में एक ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। आरोप गांव के ही एक 50 वर्षीय व्यक्ति पर लगा है। बच्ची के मां बाप के अनुसार आरोपी बच्ची को उठाकर सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने बच्ची के कपड़े उतार कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इस दौरान बच्ची जोर-जोर से रोने लगी तो बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उसकी दादी ने मौके पर पहुंच बच्ची को बचाया। इस मामले में नारनौंद थाना में 10 जुलाई को पोक्सो व सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ परंतु मुकदमा दर्ज किए जाने के पांच दिन बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
पुलिस की निष्क्रियता से आहत पीड़ित परिजन ने सोमवार को बड़ी संख्या में नेशनल अलायंस फाॅर ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन के नेतृत्व में एसपी कार्यालय हांसी पहुंचे। यहां पीड़ित परिजनों को एसपी कार्यालय के बाहर करीब दो घंटे तक इंतजार कराया गया। इस दौरान एसपी से मिलने आई महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चो को दो घंटे जमीन पर बैठना पड़ा। दो घंटे बाद भी जब पुलिस अधिकारियों ने परिजनों की एसपी से मुलाकात नहीं कराई गई तो पीड़ित परिजनों ने कहा कि यदि अब भी एसपी से मुलाकात नहीं करवाई गई तो वे पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करेंगे। नारेबाजी करने की कहे जाने के बाद आनन फानन में एसपी ने पीड़ित परिजनों को अपने कार्यालय में बुलाया। परिजनों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग का एक ज्ञापन एसपी को सौंपा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया कि दो दिन के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अधिवक्ता रजत कलसन ने कहा कि हांसी पुलिस जिला सहित पूरे हरियाणा में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है तथा प्रदेश में लगातार हत्या, फिरौती दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है। कलसन ने कहा कि ढाई साल की बच्ची के साथ रेप के प्रयास के संगीन मामले में भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है तथा आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस की इसी मानसिकता के चलते प्रदेश में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA