कैथल: पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने किया जिला स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन
कैथल, 10 अगस्त (हि.स.)। पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने शनिवार को कैथल में जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन किया। लघु सचिवालय से लेकर शहीदी स्मारक किए गए प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान सुरेंद्र माजरा ने की।
प्रदर्शन में समिति के राज्य प्रधान विजेंद्र धारीवाल ने प्रदर्शन में विशेष तौर पर हिस्सा लिया। विजेंद्र धारीवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार पेंशन को बहाल नहीं कर रही है। जिससे कर्मचारियों कर्मचारियों में गहरा रोष व्याप्त है। सुरेंद्र माजरा ने बताया कि 2006 से कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बंद करके बाजार आधारित नई पेंशन स्कीम को लागू किया है। जिससे कर्मचारी बाजार के अधीन हो गया है और रिटायरमेंट पर मात्र 1200 से 1800 तक पेंशन मिल रही है। जिससे बुढ़ापे में कर्मचारी को दर दर ठोकर खाने को मजबूर किया जा रहा है।
पेंशन बहाली संघर्ष समिति के वक्ताओं ने बताया कि पश्चिम बंगाल में आज तक पुरानी पेंशन लागू है और बहुत से कांग्रेस शासित प्रदेशों में पुराने पेंशन लागू हो चुकी है, लेकिन बीजेपी सरकार द्वारा शासित केंद्र में और भाजपा शासित प्रदेशों में पुरानी पेंशन लागू नहीं है और बीजेपी सरकार इसे मुफ्त की रेवड़ी कहकर कर्मचारियों का अपमान कर रही है। जो कि आने वाले चुनाव में इस सरकार के लिए बहुत मुश्किल पैदा करेगा। एक एमएलए मंत्री चार-चार पेंशन ले रहे हैं, जबकि कर्मचारियों को एक पेंशन भी देने से सरकार मना कर रही है। एक एक देश दो विधान नहीं चलेंगे। अब कर्मचारी सभी विभागों और संगठनों पदों की दूरी एवं भुलाकर एकत्रित हो चुके हैं।
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि समय रहते पेंशन बहाल नही की तो सभी कर्मचारी परिवार एक सितम्बर 2024 को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे और यदि फिर भी सरकार नहीं जागी तो वोट फ़ॉर ओल्ड पेंशन की मुहिम पूरे प्रदेश में चलाई जाएगी। इस मौके पर महासचिव ऋषि नैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष ज्ञान गिल राजबाला कौशिक , पूनम चहल,ब्लॉक प्रधान रामफल शर्मा,जिला सचिव सुरेंद्र सीड़ा, राजेश ढुल, जगदीश फौजी,प्रगति, मेवाराम कोटडा, करण मोगा, सुरेश सिंह, पवन शर्मा , राजीव मलिक, महेंद्र शर्मा, बलवान, सुरेंद्र चहल, दीपक इरिगेशन, रोहता शर्मा, रमेश श चहल, महावीर संधू, बलवान कुंडू, करण नैन, ओम प्रकाश, परविंदर, जगदीश फौजी, अमरदीप एसडीओ, मनोज खरब, जगदीश मेहरा, कृष्णा सहारा, अमित बूरा मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज / SANJEEV SHARMA