बहादुरगढ़ अवैध कॉलोनी पर चला नगर परिषद का पीला पंजा
-लोगों के हल्के विरोध के बावजूद जारी रही तोड़फोड़ की कार्यवाही
झज्जर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। गुरुवार को नगर परिषद की टीम ने पटेल नगर स्थित बीएसएम स्कूल के पीछे एक बार फिर पीला पंजा चलाया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने हल्का विरोध भी किया और नगर परिषद के अधिकारियों के साथ हल्की कहासुनी भी की। मगर नप अधिकारियों ने एक न सुनी अपनी कार्रवाई जारी रखी। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौजदू रहा।
गुरुवार को जेसीबी मशीन की सहायता से नगर परिषद के एमई अर्जुन सिंह की अगुवाई में दिल्ली-रोहतक रोड पर स्थित ओमेक्स के नजदीक अवैध कॉलोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों और प्रॉपर्टी डीलरों ने कार्रवाई का हल्का विरोध भी किया। मगर इसके बावजूद अवैध कॉलोनी में नगर परिषद की तोड़फोड़ कार्रवाई जारी रही। नगर परिषद की टीम ने अवैध कॉलोनी में बन रहे मकान और प्लाटों की नींव को जेसीबी मशीन की सहायता से उखाड़ दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव