हिसार: लोकतांत्रिक ढंग से करें उम्मीदवारों का विरोध, नहीं तो होगी कार्रवाई : मोहित हांडा

 


जनता के पास वोट की ताकत, किसी का समर्थन या विरोध करे

हिसार, 7 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में कुछ नेताओं के विरोध के समाचार आ रहे हैं। ऐसे में विरोध करने वाले ये तय करें कि विरोध लोकतांत्रिक तरीके से होना चाहिए, चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी को प्रचार करने का अधिकार है। वे रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

सत्तापक्ष के नेताओं के विरोध बारे पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों और उम्मीदवारों को समान रूप से प्रचार करने का अधिकार है। पुलिस और जिला निर्वाचन अधिकारी की यह भूमिका है कि चुनाव प्रचार समान तरीके और चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार हो। ऐसी बातें सामने आई है कि उम्मीदवारों का विरोध किया जा रहा है। विरोध लोकतांत्रिक तरीके से हो, उसका प्रावधान है और उसके अतिरिक्त कोई भी उपद्रव करता है, हिंसा करता, किसी को उसके जायज प्रचार में रोकता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके बारे में फील्ड स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार से लोकतांत्रिक चुनाव प्रचार की प्रकिया में रोक लगाता है तो चुनाव आयोग की गाइडलाइन और कानूनी प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई करे।

पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की कि वे अपने वोट की ताकत से किसी का भी पक्ष या विरोध करें और किसी भी प्रकार की हिंसा या उपद्रव में हिस्सा न लें। हरियाणा में छठे चरण में चुनाव है। हिसार में इंटर स्टेट नाकाबंदी और एरिया डॉमिनेशन के लिए दो कंपनी अर्ध सैनिक बल मौजूद है, जिनका सभी इलाकों से परिचय करवाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव