जींद : रिटायर्ड कर्मचारी अधिकारी वेलफेयर एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा सांसद को सौंपा ज्ञापन
जींद, 16 दिसंबर (हि.स.)। रिटायर्ड कर्मचारी अधिकारी वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को प्रधान किताब सिंह भनवाला की अध्यक्षता में हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल में शीशपाल लोहान, मिया सिंह खटकड़, जगदीश पांचाल, महाबीर कुंडू, बलवान सिंह डीपीई, जयनारायण जिलेदार, कुलदीप गोयत, ओम नारायण शर्मा, शमशेर सिंह ढांडा शामिल थे।
सांसद को ज्ञापन सौंपते हुए किताब सिंह भनवाला ने कहा कि पार्लियामेंट कमेटी की 110वीं रिपोर्ट में रिटायर्ड कर्मचारियों की मुख्य मांग यानी 65, 70, 75 वर्ष की आयु उपरांत क्रमश: पांच, दस व 15 प्रतिशत की वृद्धि करने की सिफारिश की गई है। इसके अतिरिक्त मेडिकल भत्ता एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार करने की सिफारिश केंद्र सरकार को लगभग एक वर्ष पहले की थी लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने इस मांग को पूरा नहीं किया।
उन्होंने सांसद से कहा कि संसद के चालू सत्र में यह मांगे उठाकर केंद्र सरकार को याद दिलाए और इन दोनों मांगों को पूरी करवाने के लिए अपनी तरफ से केंद्र सरकार पर दबाव बनाएं। सांसद बृजेंद्र सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि दोनों मांगों को पूरा करवाने के लिए संसद सत्र में आवाज उठाएंगे और इसे लागू करवाने के लिए सरकार से अपील भी करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/चंद्र प्रकाश