झज्जर : दो रेलवे स्टेशनों को मर्ज कर एक नया स्टेशन बनाने की मांग

 


-आसौदा रेलवे स्टेशन को हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर पर शिफ्ट करने से तमाम यात्रियों को होगी सुविधा

झज्जर, 20 जनवरी (हि.स.)। आसौदा व आसपास के गांवों के निवासियों ने दिल्ली-रोहतक रेल मार्ग पर स्थित वर्तमान 'आसौदा' रेलवे स्टेशन और हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर पर बनने वाल वाले 'न्यू आसौदा' रेलवे स्टेशन को मर्ज कर एक संयुक्त रेलवे स्टेशन बनाने की मांग की है। ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार देर रात दिल्ली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है की संयुक्त रेलवे स्टेशन से आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों यात्रियों को सुविधा होगी।

कुंडली-मानेसर-पलवल तक बनने वाले हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है। बहादुरगढ़ के पास इस लाइन का स्टेशन 'न्यू आसौद' के नाम से बनाया जा रहा है, जो मौजूदा 'आसौदा' रेलवे स्टेशन से 850 मीटर दूर है। लेकिन आसपास के ग्रामीण ऑर्बिटल कॉरिडोर वाले 'न्यू आसौदा' स्टेशन को आधुनिक तर्ज पर एलिवेटेड बनाकर उसके नीचे ही मौजूदा 'आसौदा' स्टेशन को शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं। ऐसा करने से यात्रियों को एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने के लिए लगभग 850 मीटर तक पैदल नहीं चलना पड़ेगा और वे एक लाइन की ट्रेन से उतरकर आसानी के साथ दूसरी लाइन की ट्रेन में सवार हो सकेंगे। ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार रात दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिला और उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराते हुए उक्त मांग की।

ग्रामीणों की तरफ से जिले सिंह ने बताया कि वे वर्ष 2020 से इसके लिए कोशिश कर रहे हैं। आसपास के पांच शहरों और 23 गांव के लोग अनेक नेताओं व अफसरों से रूबरू हो चुके हैं। इस स्टेशन के शिफ्ट होने से रोहतक, पलवल, सोनीपत व दिल्ली से आने वाले सभी यात्रियों को फायदा होगा, रूट बदलने के लिए आमजन को परेशान नहीं होना पड़ेगा। प्रतिनिधि मंडल ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा और युवा भाजपा अध्यक्ष ऋषि भारद्वाज के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

ऋषि भारद्वाज ने इसको क्षेत्र के विकास की गति को बढ़ाने वाला कार्य बताया व कहा कि मौजूदा स्टेशन को शिफ्ट कर मर्ज करने से सरकार का हजारों करोड़ खर्च भी बचेगा। एक किलोमीटर के अंदर दो स्टेशनों को मेंटेन करने से अच्छा है, दोनों एक ही जगह शिफ्ट हो जाएं। राजपाल शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री सैनी ने इसके लिए आश्वासन दिया कि सारी जानकारी को समझकर इसके लिए जरूर कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में रोहतास जांगड़ा व पंडित दिलबाग सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज