जींद: खटकड़ टोल को किसानों ने करवाया अनिश्चित कालीन समय के लिए फ्री

 


जींद, 11 अगस्त (हि.स.)। खटकड़ टोल के आस-पास 20 किलोमीटर में जो गांव आते है उन गांव का टोल फ्री करने, किसान आई कार्ड, किसान के झंडे वाली गाड़ी का टोल फ्री करने की मांग को लेकर रविवार को दिल्ली-पटियाला नेशनल हाइवे पर किसान संगठनों एवं किसानों द्वारा एकत्रित होकर टोल को वाहनों के लिए दोपहर 12 बजे बाद फ्री करवाया। यहां पर सुबह से छात्र किसान एकता संगठन, भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में आस-पास के गांव के किसान एकत्रित होने शुरू हो गए थे। 12 बजे तक टोल कंपनी के अधिकारियों को बातचीत करने का समय दिया गया। कोई भी बातचीत के लिए नहीं आयातो टोल को वाहनों के लिए फ्री करवाया गया। समाचार लिखे जाने तक टोल फ्री था।

किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि टोलों पर किसान संगठन के पदाधिकारियों से उनके आई कार्ड तक टोल कर्मी छिन्नते है तो उनके साथ दुव्र्यवहार करते है जो गलत है। किसी भी किसान संगठन की झंडी लगी गाड़ी हो, किसान संगठन का जिसके पास आई कार्ड हो उसका टोल फ्री होना चाहिए। तरह के टैक्स देने के बाद भी टोल टैक्स लगाया जाता है जो पूरी तरह से गलत है। पहले शांति से हमने बात करने की कोशिश की है। इसको लेकर सहमति भी बनी है कई टोल हरियाणा में है जो सही तरीके से काम कर रहे है लेकिन कुछ टोल है जो किसानों के साथ बदसलूकी कर रहे है। सबसे अधिक दिक्कत खटकड़ टोल पर है। जो लंबे समय से बार-बार कहने के बाद भी किसान संगठनों के आईडी कार्ड छिन्न लेते है।

भाकियू प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका खरकराजी ने कहा कि भाकियू के नेतृत्व में टोल को फ्री करवाया गया है। टोल वाले लगातार आम जनता एवं किसान नेताओं के साथ गुंडागर्दी कर हाथापाई कर रहे है। किसान के झंडे वाली गाड़ी एवं किसान आई कार्ड (पहचान पत्र) वाली गाड़ी उसका टोल फ्री करने की मांग को लेकर टोल फ्री करवाया गया है।

20 किलोमीटर के गांव है, उनके टोल फ्री होने चाहिए। जो किसान नेताओं के साथ खटकड़ टोल पर धमकी दी है वो किसानों के बीच आकर माफी मांगे। जिसकी जेब के ऊपर किसी भी किसान यूनियन का बिल्ला है, जिसके पास किसान संगठन का आई कार्ड है, जिसकी गाड़ी पर किसान यूनियन की झंडी लगी है, वो किसी राज्य के किसान हो उनको टो फ्री हो। इन मांगाें को लेकर अनिश्चित कालीन टोल फ्री करवाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA