जींद : किसान छात्र एकता संगठन ने वीसी को सौंपा ज्ञापन
जींद, 26 फ़रवरी (हि.स.)। विश्व व्यापार संगठन से कृषि क्षेत्र को बाहर करने व छात्र नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर सोमवार को किसान छात्र एकता संगठन ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन वीसी डा. रणपाल को सौंपा। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुमित लाठर ने बताया कि डब्ल्यूटीओ से हमारे देश के किसानों को कोई भी लाभ नहीं हो रहा है। केवल और केवल विकसित देश, विकासशील देशों पर अपना एकाधिकार स्थापित करना चाहते हैं, जिससे हमारे देश के छोटे किसान को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है।
फसल चक्र अपनाने पर भी डब्ल्यूटीओ की पॉलिसियों के कारण सरसों की फसल के दाम कम हुए। इसके साथ-साथ पढ़े-लिखे युवा व छात्र नेताओं को 307 जैसी संगीन धाराएं लगा कर गिरफ्तार किया जा रहा है। ऐसे में विश्व व्यापार संगठन से कृषि क्षेत्र को बाहर किया जाए व छात्र नेताओं की रिहाई की जाए। छात्र संगठन ने अल्टीमेटम दिया कि जल्द से जल्द छात्र नेताओं को रिहा नहीं किया गया तो वो विश्वविद्यालय में असहयोग आंदोलन की शुरुआत करेंगे। 50 प्रतिशत युवा कक्षाओं से बाहर रहकर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करवाएंगे। इस मौके पर अजय सहारन, विजय, रविंद्र, सिद्धार्थ कुंडू इत्यादि छात्र मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन