जींद: दंत सर्जनों ने काले बिल्ले लगाकर किया काम
जींद , 12 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के समस्त दंतक सर्जनों ने सोमवार को काले बिल्ले लगा कर किया रोष जताया व सीएमओ को मांगों संबंधित ज्ञापन सौंपा। हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. रमेश पांचाल ने कहा कि पिछले 16 वर्षों से दंतक सर्जनों के खिलाफ हो रहे भेदभाव को लेकर आज पूरे हरियाणा में काले बिल्ले लगा कर रोष प्रदर्शन किया व प्रत्येक जिले में एसोसिएशन ने सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपेे हैं।
उन्होंने बताया कि हमारी कुछ मांगे हैं जोकि लगातार आश्वासन तक ही सीमित है जिन पर अभी तक कोई भी कार्यवाही अमल में नही लाई गई है। जिस कारण एसोसिशन आंदोलन पर जाने को मजबूर है। हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों पंजाब, राजस्थान, उतर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार में दंतक सर्जन व चिकित्सा अधिकारियों का वेतन समान है। उन्होंने मांग की कि दंतक सर्जन (कॉडर) को चिकित्सा अधिकारियों की भांति 5, 19, 15 वर्ष सेवाकाल पर मिलने वाले सौ प्रतिशत एसीपी तथा सभी लाभ दिए जाएं। ग्र्रुप बी से ग्रुप ए में शामिल किया जाए।
उपनिदेशक (दंतक) के दो पद सृजित किए जाएं। दंतक सर्जन को भी चिकित्सा अधिकारियों की तरह स्पेशल कॉडर में शामिल किया जाए। दंतक सर्जन जिन्होंने बीडीएस के साथ एमएचए, एमपीएच किया हुआ है, उन्हें प्रत्येक 200 बैड के अस्पताल में एक पद पर डिप्टी मेडिकल सुप्रिडेंट नियुक्त करने के आदेश दिए जाएं। स्वास्थ्य विभाग में प्रशासनिक पदों पर दंतक सर्जनों को नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की जाए। सभी दंतक सर्जन को चिकित्सा अधिकारियों की भांति भत्ते दिए जाएं। प्रदेश के प्रत्येक 50 बिस्तर के नागरिक अस्पताल में वरिष्ठ डेंटल सर्जन के पद सृजित किए जाएं। पदोन्नति सूची जारी की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA