जींद: सर्वजातीय माजरा खाप, भाकियू, जनवादी महिला समिति ने डीसी, एसपी को सौंपा ज्ञापन
जींद, 15 नवंबर (हि.स.)। बुधवार को सर्वजातीय माजरा खाप, भारतीय किसान यूनियन, जनवादी महिला समिति, किसान संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी मोहम्मद इमरान रजा तथा एसपी सुमित कुमार को ज्ञापन सौंप कर उचाना प्रिंसिपल द्वारा छात्राओं के साथ यौन उत्पीडऩ मामले में गंभीरता से जांच करने और इस मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने जिला बार से भी मुलाकात की और मामले के आरोपित प्रिंसिपल को वकील मुहैया न करवाने को लेकर अनुरोध किया।
महिला जनवादी समिति की राज्य अध्यक्ष सविता, जिला अध्यक्ष नूतन प्रकाश, भतेरी, राजकुमारी व केलो देवी ने कहा कि सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा कई छात्राओं के साथ यौन उत्पीडऩ का मामला बेहद दिल दहला देने वाला है। इस घटना ने आम लोगों के दिमागों में गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं। प्रतिनिधि मंडल ने पीडि़त लड़कियों से भी मुलाकात की है और उनसे तथ्यात्मक जानकारी जुटाई है। इसी आधार पर जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को मांग पत्र दिया है। इस घटना की निष्पक्ष और उचित जांच हो ताकि ताकि कोई भी दोषी बच ना पाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। मुख्य आरोपी प्रिंसिपल की कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित हो। संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि प्रत्येक स्कूल में यौन शोषण विरोधी कमेटियों का सुचारु संचालन सुनिश्चित हो और बोर्ड पर कमेटी सदस्यों के नाम प्रदर्शित हों व महिला संगठन के प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित हो। सभी स्कूलों में शिकायत पेटियों का लगाया जाना सुनिश्चित हो। संगठन ने कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द जांच पूरी करते हुए आरोपितों की सजा सुनिश्चित करे।
सर्वजातिय माजरा खाप के प्रधान गुरविंद्र सिंह संधू, किसान नेता आजाद पालवा, डा. सिक्कम श्योकंद, खाप नेता ओमप्रकाश कंडेला, भाकियू नेता छज्जूराम कंडेला ने कहा कि जो घिनौनी हरकत प्रिंसिपल द्वारा की गई है, इसकी शिकायत खुद छात्राओं ने पत्र के माध्यम से पीएम, राष्ट्रपति, सीएम, महिला आयोग से की है। महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करवाने के साथ-साथ प्रिंसिपल को गिरफ्तार करवाने में अहम भूमिका भी अदा की है। बाकायदा मामले को लेकर एसआईटी भी गठित है। इस मामले में प्रिंसिपल के साथ-साथ और लोगों की भी संलिप्ता हो सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव