किसान छात्र एकता संगठन ने वीसी को सौंपा ज्ञापन
जींद, 19 जुलाई (हि.स.)। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में किसान छात्र एकता संगठन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कुलपति डा. रणपाल सिंह से मुलाकात की और छात्रों की समस्याओं से अवगत करवाया। उप प्रधान अभिषेक जुलाना ने कहा कि इस बार प्रत्येक विभाग में सीटों से ज्यादा आवेदन आए हैं। सीटें कम पड़ रही हैं और छात्रों को विश्वविद्यालय में दाखिला लेना है और छात्रों को एक साल खराब होने की चिंता भी सता रही थी। जिसके लिए कुलपति से मिले और
संकायों में सीटें बढ़ाने की मांग की। जींद विश्वविद्यालय जल्द से जल्द ऑनलाइन पोर्टल खोल दे ताकि विश्वविद्यालय में नए विद्यार्थी दाखिले के लिए आवेदन कर सकें। अंजलि ने बताया कि कुछ डिपार्टमेंट में विद्यार्थियों ने अप्लाई कर रखा है, जिसमें सीटों की कमी के कारण दाखिला प्रक्रिया संभव नही है। वीसी डा. रणपाल सिंह ने आश्वस्त करते हुए कहा कि दो दिन के अंदर सीट बढ़ोत्तरी का नोटिफिकेशन आ जाएगा और जल्द ही दाखिले के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया जाएगा। इस मौके पर अरविंद, साहिल, रामअवतार, विकास शादीपुरा, अभिषेक चौधरी आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / संजीव शर्मा